केंचुए मिट्टी को नरम बनाते है, पोला बनाते है, उपजाऊ बनाते हैं, केंचुए का काम क्या है ?? ऊपर से नीचे जाना ,नीचे से ऊपर आना पूरे दिन मे तीन चार चक्कर वो ऊपर से नीचे ,नीचे से ऊपर लगा देता है l अब जब केंचुआ नीचे जाता तो एक रास्ता बनाते हुए जाता है और जब फिर ऊपर आता है तो फिर एक रास्ता बनाते हुए ऊपर आता है I तो इसका परिणाम ये होता है की ये छोटे छोटे छिद्र जब केंचुआ तैयार कर देता है तो बारिश का पानी एक एक बूंद इन छिद्रो से होते हुए तल मे जमा हो जाता है I
मतलब water recharging का काम पूरी दुनिया मे कोई करता है
तो वो केंचुआ है जो यूरिया के कारण मर जाता है इसलिए यूरिया डालना मतलब किसान के
लिए आत्मह्त्या करने के बराबर है l जिस किसान के खेत मे यूरिया डालेगा तो केंचुआ
मर जाएगा केंचुआ मर गया तो मिट्टी मे ऊपर नीचे कोई जाएगा नहीं तो मिट्टी कठोर होती
जाएगी कड़क होती जाएगी मिट्टी और रोटी के बारे एक बात कही जाती है की इन्हे फेरते
रहो नहीं तो खत्म हो जाती है रोटी को फेरना बंद किया तो जल जाती है मिट्टी को
फेरना बंद करो पत्थर जैसी हो जाती है l
मिट्टी
को फेरने का मतलब समझते है ?? ऊपर
की मिट्टी नीचे, नीचे की ऊपर ! ऊपर की नीचे ,नीचे
की ऊपर !! ये केंचुआ ही करता है l केंचुआ किसान का सबसे बड़ा दोस्त है l एक केंचुआ
साल भर जिंदा रहे तो एक वर्ष मे 36 मीट्रिक
टन मिट्टी को उल्ट पलट कर देता है और उतनी ही मिट्टी को ट्रैक्टर से उल्ट पलट करना
पड़े तो सौ लीटर डीजल लग जाता है 100 लीटर
डीजल 4800 का है l मतलब एक केंचुआ एक किसान का 4800 रूपये बचा रहा है ऐसे करोड़ो केंचुए है सोचो कितना लाभ हो
रहा है इस देश को l
इसलिए
सेंद्रीय खाद डालने से फाइदा क्या होता है ?रासायनिक
खाद डालो केंचुआ मर जाता है सेंद्रीय का
खाद डालो केंचुआ ज़िंदा हो जाता है क्योंकि सेंद्रीयपदार्थ केंचुए का भोजन है
केंचुए को भोजन मिले वह अपनी जन संख्या बढ़ाता है और इतनी तेज बढ़ाता है की कोई नहीं
बढ़ा सकता भारत सरकार कहती है हम दो हमारे दो l केंचुआ नहीं मानता इसको lएक एक
केंचुआ 50 – 50 हजार
बच्चे पैदा करके मरता है एक प्रजाति का केंचुआ तो 1 लाख बच्चे
पैदा करता है l तो वो एक ज़िंदा है तो उसने एक लाख पैदा कर दिये अब वो एक एक लाख
आगे एक एक लाख पैदा करेंगे करोड़ो केंचुए हो जाएंगे अगर सेंद्रीय खाद डालना शुरू
किया !!
ज्यादा केंचुआ होंगे तो ज्यादा मिट्टी उलट पलट होगी तो फिर छिद्र भी ज्यादा होंगे तो बारिश का सारा पानी मिट्टी मे धरती मे चला जाएगा l पानी मिट्टी मे चला गया तो फालतू पानी नदियो मे नहीं जाएगा ,नदियो मे फालतू पानी नहीं गया तो बाढ़ नहीं आएगी तो समुद्र मे फालतू पानी नहीं जाएगा इस देश का करोड़ो करोड़ो रूपये का फाइदा हो जाएगा !! इसलिए आप किसानो को समझाओ की भाई सेंद्रिय खाद डालो एक ग्राम भी उत्पादन कम नहीं होगा !
महत्वपूर्ण सूचना :- यह जानकारी कृषी सम्राट की वैयक्तिक मिलकीयत है इसे संपादित कर अगर आप और जगह इस्तमाल करना चाहते हो तो साभार सौजन्य:- www.krushisamrat.com ऐसा साथ में लिखना जरुरी है !

इस शृंखला के लिये आप भी अपनी जानकारी / लेख दुसरे किसान भाईयों तक पहुंचाने के लिये kushisamrat1@gamial.com इस ई -मेल आयडी पर अथवा 8888122799 इस नंबर पर भेज सकते है l आपने भेजी हुई जानकारी / लेख आपके नाम और पते के साथ प्रकाशित कि जायेंगी l