हरनौत के स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र में रबी सम्मेलन के साथ कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है । इस कार्यक्रम का उद्घाटन नूरसराय उद्यान महाविद्यालय के वरीय प्राध्यापक डा. एमडी ओझा, उपविकास आयुक्त राकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी नूरसराय, हरनौत रवि कुमार, डा0 ज्योति सिन्हा, वरीय वैज्ञानिक सह अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर डीडीसी ने कहा कि कृषि जगत में बिहार सरकार के सहयोग से सकारात्मक दिशा में कृषि विज्ञान केंद्र, हरनौत कृत संकल्पित है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले के कृषि से जुड़े सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विचार एवं मतप्रदर्शन सादर किये । डीडीसी ने कहा कि बिहार कौशल विकास मिशन के माध्यम से लिये जाने वाले मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम से किसानो का बहोत लाभ हो रहा हैं। कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि किसानों की आयु दोगुनी हो। विभिन्न प्रकार के तकनीक को अपनाकर जिसमें जैविक खेती, पशु पालन , मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन, आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे किसानों को खेती के अलावा अन्य व्यवसाय से अधिक से अधिक लाभ हो सके एवं उनकी उन्नती हो। कार्यक्रम में कई किसानों ने किसानों की उपस्थित के प्रती नाराजगी व्यक्त की। कई किसानों ने कहा कि इस तरह के आयोजन में प्रचार प्रसार की कमी के चलते बहोत सारे किसान नहीं आ पाते हैं। सिर्फ खानापूर्ति के लिए जुगाड़ कर के कुर्सी को भरा जाता है। अतः केवीके प्रमुख डॉ ज्योति सिन्हा ने भी कार्यक्रम के प्रती अपना मत प्रदर्शन किया। इस मौके पर डीडीएम नाबार्ड, जिला विकास प्रबंधक, जीविका, नालंदा, पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, नालंदा सभी अधिकारियों ने अपनी-अपनी योजनाओं की जानकारी किसानों को विस्तार से दी.केंद्र के वैज्ञानिकगण डॉ यू एन उमेश, डा. एन के ¨सह, डॉ विभा रानी, डा. एस. रंजन, कुमारी पूनम पल्लवी, गणपति कुमार चौधरी, अमरनाथ, सुश्री अर्पणा एवं सभी कर्मी मौजूद थे।
इस सत्र के लिए हम किसानों की सुविधा के लिए, यह जानकारी अन्य किसानों की सुविधा के लिए लेख आप krushisamrat1@gmail.com ई-मेल आईडी या 8888122799 नंबर पर भेज सकते है, आपके द्वारा सबमिट किया गया लेख / जानकारी आपके नाम और पते के साथ प्रकाशित की जाएगी।